उड़ान-एक नयी सोच की तलाश, मेरी तलाश है,एक नये सोच की, जो दूसरे से अलग बनाता है. उड़ान एक दास्तां है, उड़ान एक कहानी है, उड़ान एक पीड़ा है, उड़ान एक मंज़िल है. उड़ान कभी साथी है तो कभी हमसफ़र बनने की कोशिश में है. उड़ान अपने आप में एक ज़ज़्बात है,समाज की भावनाओं का,जिससे हम सही से नहीं समझ पाते है! उड़ान एक तलाश है, सही समाज की, जहाँ ना तो कुछ बुराइयाँ हो, और ना ही भ्रष्टता,जहाँ सबको अपना खुद का अधिकार हो जीने का, जहाँ सब जी सके, खुलके साँस ले सके,अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सके. उड़ान की सोच को समझिए और दूसरों को भी समझाइये! आशा है मेरी उड़ान आप सबको पसंद आये!