हेलो ,मैं वेदांत। और मैं भी एक दोहरी जिंदगी जी रहा हूँ आप सब लोगो की ही तरह। जिंदगी की पहली परत जो हर तरह की जिम्मेदारियों को साथ लेकर आगे अपने रास्ते पर बढ़ती ही जा रही है और दूसरी परत जो ख़ामोशी और इत्मीनान के साथ अपनी ही जगह पर रुकी हुई है। पर क्या ,जब यह दोनों जिंदगियां आपस में टकरा जाती है और जब फिर से संभलती है तो आपसे आपकी सबसे प्यारी आदत ले जाती है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आज "मेरी दो कप चाय ..........परफेक्ट वाली" मुझसे छूट गयी !!!!!!!!!!!!
story of this book is going to fascinate not only our college going students but also our elders having age group of 50 to 60 years .its a story of satisfaction even if you are not getting your true love .love implies someone else happiness.and this story is all about it .
I have a great imagination of power and trying to bring my imagination into words .......