Use of emotions intelligently to win the world with the... 5 years ago

Self - Help 0 Chapter Created 872 Reads 0 Likes

भागवत गीता ५००० साल पहले कही गयी थी और यह दुनिया की पहली किताब है जो बताती है की सफल बनने के लिए भावनाओ की समझदारी का किस प्रकार प्रयोग करे और भावनात्मक बुद्धि की मदद से दुनिया को जीतने के लिए बुद्धिमानी से भावनाओं का उपयोग करें। सभी प्रकार की नौकरियों / बिज़नेस के लिए, भावुक समझदारी दुगनी महत्वपूर्ण है उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अगर क्षमता और तकनीकी कौशल या सिर्फ भावात्मक समझदारी से तुलना की जाये तो। आप संगठन में जितना बड़े पद पर होंगे उतना ही अधिक महत्वपूर्ण है की आप भावात्मक समझदार हो (ei =इमोशनल इंटेलीजेंट =भावात्मक समझदार ) गुण सफलता के लिए आवश्यक हैं। जब आप नेतृत्व की बात करते है यह लगभग सब कुछ हैं। " भावनात्मक समझदारी तो, एक्स फैक्टर है जो कि औसत प्रदर्शन से आपको अलग करता है । यह उन लोगों से आपको जोड़ती है जिनको अच्छी तरह से पता है की क्या करना है और जो कार्यों के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते है नाकि उन लोगो की तरह जिनमें आत्म जागरूकता की कमी है और अधिक से अधिक बार एक ही गलतियों को दोहराते है । यह उन लोगों से आपको जोड़ती है जो लोग अपनी भावनाओं का प्रबंधन कर सकते हैं और खुद को प्रेरित कर सकते है नाकि उन लोगो की तरह जो लोग अपनी भावनाओं के वश में हैं और उनकी भावना उनके व्यवहार को नियंत्रित करते हैं।

abhishek bhardwaj

0 Following 0 Followers

अपनी ज़िन्दगी में नाना जी और नानी जी से सीख लेकर आगे बढ़ने में सहयोग मिला और नाना जी श्री (डॉक्टर यशदत्त शर्मा जी ) को प्रेणादायक समझते हुए अपने जीवन को एक नयी राह दिखाई और अपने जीवन के उत्तार चढ़ाव को समझते हुए आगे बढ़ने में कामयाब हुए और अपनी जिंदगी के तुजर्बे को आप तक पहुंचने के लिए अपनी इस किताब को आप तक लाये है जिससे आप सभी भी अपनी भावनाओ को समझदारी से प्रयोग करते हुए और जैसा व्यक्ति आपसे वयवहार करता है उसको (उसके दिल को ) उसी तरह है जीतते हुआ अपनी नयी राह बनाते हुए अपनी हर परिस्तिथि से जीवन में जीत हासिल करना। जीवन का विचार- १. क्या महाभारत के युद्ध को टाला जा सकता था। (बहुत ही सीधा ,आसान प्रश्न लेकिन सोचने को बैठे तो बहुत मुश्किल क्या भाई भाई की शत्रुता या परिवार की दूरियों को ख़तम किया जा सकता है ? क्यों इतना मुश्किल होता है दूसरे के विचार जानना , सम्मान देना और एक दूसरे से प्यार करना (परिवार के अंदर )? बचपन - बहुत ही परेशान , कन्फूसेड, दुनिया को समझने में असमर्थ , फिस्सडी , मूरख ,फिर भी बड़ी मुश्किल से अपनी अलग राह बनाने का प्रयत्न करते रहना लोगो से प्यार , सम्मान , साथ की चाह। हमेशा हारा हुआ , परिवार ,समाज , स्कूल में उपहास का पात्र। ना चाहते हुआ भी हर जगह फस जाना। लक्ष्य - १.विद्वान सर्वथा पूज्यते (केवल ज्यान प्राप्त करने की लालसा ) २. समाज जो भाषा समझता है वह भाषा सभी जीवन से हारे हुऐ लोगो को सीखना ताकि सभी अपने जीवन में आगे बढ़ सके। मन के हरे हार है! मन के जीते जीत है! यह उक्ती काफी समय से चली आ रही है! इसका अर्थ ये है! की हर एक मनुष्य की सफलता उसके अंदर के काम करने की शमता में छुपी होती है! और इसकी जड़ व्यक्ति के मन में होती है!यदि हम अपने लाइफ में सफल होने की कामना करते है! तो सबसे पहले हमको अपने दिमाक को उसके लिए तैयार करना होगा! लाइफ में सफल होने का सबसे बड़ा कारण ये होता है! आप सफलता के बारे में क्या सोचते है! यदि कोई भी आदमी अपने आपको बिना कुछ किये हुए पहले ही अपने आपको असफल मन ले तो वह पुरी लाइफ में कभी भी सफल नहीं हो पाएगा! क्योकि वह सफल होने के लिए नहीं सोचता है! बल्कि सफलता से ज्यादा असफलता के बारे में सोचता है! इसलिए लाइफ सफल होने के लिए अपने सबसे पहले अपने सोच को सफल करने की जरुरत है! सफलता हासिल करने के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती नकरात्मक बिचारो और कार्यो से छुटकारा पाना, सकरात्मक सोच बिकसित करना और इसके साथ साथ बीच में असफलताओं के बाद भी उठ खड़े होकर आगे बढ़ना की भावना रखना जरुरी है! सफलता पाने के लिए हमको अपने मन को समझ कर असफलताओं और आलोचनाओं को डट कर सामना करना चाहिए! अपने आप पर हमेशा नियंत्रण रखे! क्योकि लाइफ में सफल होने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं केवल स्मार्ट तरीका होता है! जीवन सन्देश :- अगर मेरे जीवन से प्रेरणा पाकर किसी को भी मदद मिलती है तो में अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा मदद के लिए या मोटिवेशन लेक्चर के लिए https://www.facebook.com/abhishek.bhardwajtraining

Number of Chapter in Use of emotions intelligently to win the world with the help of bhagwat geeta and emotional intelligence

TctCTJVYUW7MKcylHzVz-xvy4hWV2svV.JPG

0 Followers

Similar Stories

A journey on life and parenting

puneetrathi
6 0 0

How to become a music artist

Achrafcharif
82 0 1

Hum Corona positive

Vijayupadhyay
194 0 0

हम कॉरोना पॉजिटिव

Vijayupadhyay
206 0 0